-->

जिला अधिकारी सुहास एल ने भाईपुर मंदिर रबूपुरा पहुंचकर जलाभिषेक की तैयारियों का किया स्थल निरीक्षण,



चप्पे चप्पे पर सुरक्षा,दनकौर के खेरली मोड़ पर कमिश्नर आलोक सिंह ने लिया जाएजा।

ईजी लव कुमार और एडीसीपी विशाल पांडे और कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने कांवड़ियों को बांटे तिरंगे।


शफी मोहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी गण कृत संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। इस श्रृंखला में सोमवार को जिला अधिकारी सुहास एल वाई स्वयं प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ भाईपुर मंदिर रबूपुरा पहुंचकर श्रावण शिवरात्रि के पर्व पर होने वाले जलाभिषेक की तैयारियों को लेकर स्थल निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने प्रशासन पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों की सुविधाओं का सभी अधिकारियों के द्वारा विशेष ध्यान रखा जाए सोमवार को सोमवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भी खेरली नहर के पास पहुंचे और मौके का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए वहीं रविवार की देर रात डीसीपी मीनाक्षी कात्यान और एसडीएम सदर अंकित कुमार ने खेरली नहर स्थित श्री शिव कांवड़ सेवा संघ के शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया और सोमवार को आईजी लव कुमार खेरली नहर पहुंचे और एडीसीपी विशाल पांडे एसीपी बृजनंदन राय कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह बिलासपुर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह  को आवश्यक निर्देश दिए हालांकि पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग सफाई कर्मचारी मोबाइल शौचालय अग्निशमन गाड़ी ट्रैफिक पुलिस सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात हैं सोमवार को आईजी लव कुमार खेरली नहर पर सेवा शिविर का निरीक्षण कावड़ियों का हाल जान रहे थे तभी सिकंदराबाद की ओर से बड़ी तिरंगा कांवर लिए आ पहुंचे तो सैकड़ों शिव भक्त बम बम भोले के उद्घोष से माहौल गूंज था आईजी लव कुमार एडीसीपी विशाल पांडे और दनकौर कोतवाल राधा रमन सिंह ने  इस मौके पर सभी को तिरंगा झंडा बाटे गौरतलब है कि श्रावण मास की शिवरात्रि 26 जुलाई मंगलवार को है जिसे देखते हुए शिवभक्त हरिद्वार गोमुख वह तीर्थ नगरी बृजघाट से कांवर लेकर बोल बम बम के उद्घोष के साथ अपनी मंजिल की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं कांवरियों की तेजी से आ रही कटारा से क्षेत्र भगवा रंग में रंग गया है पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ मार्ग व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया है दनकौर के आसपास के क्षेत्र बिलासपुर स्थित पुराना शिव महादेव मंदिर दलेलगढ़ डालेश्वर मंदिर मंदिर दनकौर में गुरु द्रोणाचार्य मंदिर व शनि देव मंदिर और प्रमुख आस्था का प्रतीक भाईपुर शिव मंदिर में कल मंगलवार को सैकड़ों कावड़िया हरिद्वार गोमुख आदि स्थानों से लाए गंगाजल से शिव का जलाभिषेक करेंगे क्षेत्र में सिकंदराबाद से दनकौर मार्ग पर मंडी श्याम नगर खेरली नहर किराए पर कांवरियों के सेवार्थ शिविर लगाए गए हैं श्री शिव कांवड़ सेवा संघ दनकौर के प्रेमलीन, डॉक्टर शिव देव दिनेश शर्मा राजू गोयल वेद प्रकाश पायल पुनीत गोयल आशीष सिंघल आदि ने बताया कि कांवरियों के सेवा शिविर में आराम करने मनोरंजन के लिए भजन कीर्तन चिकित्सा खाने-पीने आदि की व्यवस्था की गई है कांवड़िए बड़ी-बड़ी तिरंगा युक्त कावड़ लेकर पैदल गोमुख और हरिद्वार से गंतव्य के लिए जा रहे हैं कांवरियों को कहीं कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रात दिन निगाह रखे हुए हैं 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ