गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण एवं जल वायु परिवर्तन कार्यक्रम कार्यावयन अनुभाग द्वारा नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग को जनपद गौतमबुद्धनगर का नोडल अधिकारी नामित किया गया। इसी क्रम में नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव द्वारा दिनांक 03-07-2022 को जनपद गौतमबुद्धनगर में कार्यक्रम की रणनीति तथा तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल० वाई, मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर, प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्धनगर प्रमोद कुमार व अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों तथा तीनो प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा अन्य विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वन विभाग की नर्सरी से संबंधित विभागों को पौध आपूर्ति रोपण की व्यवस्था जियो टैगिंग आदि के संबंध में समीक्षा की गयी। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को व्यापक जनसहभागिता प्राप्त करते हुए एक जन आंदोलन के रूप में क्रियान्वित किया जाये तथा कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों को जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से प्रसारित कराया जाये। उन्होंने वृक्षारोपण की तैयारी की समीक्षा करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं वृक्षारोपण के लक्ष्य को शतप्रतिशत पूर्ण करने के लिए समस्त अधिकारियों को शुभकामनाये दी। इसी प्रकार नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव द्वारा आज जनपद गौतमबुद्धनगर में कार्यक्रम की रणनीति तथा तैयारी सेक्टर-136 नोएडा ग्रीन बेल्ट शक्ति वन, सेक्टर-15 डूब क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों का मौके की स्थिति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमोद कुमार प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्धनगर, इन्दु प्रकाश निदेशक उद्यान, नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिये कि वृक्षारोपण कार्य ससमय प्रारम्भ कर लिया जाये ताकि प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। मौके पर वृक्षारोपण तैयारी की प्रशंसा की गयी। जन सामान्य को वन महोत्सव की महत्ता के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया तथा जनमानस को वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में मनाये जाने की अपील की गयी।
0 टिप्पणियाँ