ग्रेटर नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीएसी रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड सम्पन्न हो गई। परेड समाप्ति के बाद सफल हुए कुल 116 रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा कर्तव्य परायण/सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। अपने संबोधन के दौरान उनके द्वारा सभी आरक्षियों को उनकी शानदार परेड के लिए बधाई दी गई और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। सभी को ईमानदारी से अपने कर्तव्य निर्वहन करने, सदा अनुशासित रहने, आचरण उत्कृष्ट व लोगों के प्रति हमेशा अच्छा व्यवहार रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण अवधि में बाह्य व अन्तः कक्षीय प्रशिक्षण के तहत अनुशासन, परेड, कानून की जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक परीक्षा और बाह्य परीक्षा को मिलाकर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वांग सर्वोत्तम रहे आरक्षी कुलदीप तोमर व आंतरिक परीक्षा में प्रथम रहे आरक्षी अनिल और बाह्य परीक्षा में प्रथम रहे आरक्षी अंकित राणा को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए और गुणवक्ता पूर्ण प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को पुलिस कमिश्नर द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/ग्रेटर नोएडा डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ