ग्रेटर नोएडा।नेपाल कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2022 में बिलासपुर निवासी लव योगी और जमालपुर गांव निवासी निखिल भाटी ने पदक जीते जब यह बिलासपुर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया बिलासपुर पहुंचने पर सबसे पहले बिलासपुर से चेयरमैन पद के संभावित उम्मीदवार विपिन चौहान के नेतृत्व में लव योगी के निवास पर जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद जिम चला रहे अरविंद गुरु जी के निवास पर और नगर पंचायत कार्यालय पर बिलासपुर के चेयरमैन साबिर कुरेशी के नेतृत्व में दोनों खिलाड़ियों और उनके कोच सन्दीप तोमर और कपिल नागर का भी जोरदार स्वागत किया गया इसके अलावा बिलासपुर से चेयरमैनपति रहे राकेश शर्मा ने भी खिलाड़ियों का स्वागत किया गौरतलब है कि बिलासपुर निवासी हरियल योगी के पुत्र लव योगी बिलासपुर के शिवराज शर्मा इंटर कॉलेज के छात्र हैं वह अपने को संदीप सिंह तोमर और कपिल नागर से कोचिंग ले रहे हैं वही निखिल भाटी जमालपुर गांव के ईश्वर सिंह के पुत्र हैं वह भी इन दोनों कोचों से ही ट्रेनिंग ले रहे हैं यह दोनों खिलाड़ी पहले भी पुरस्कार जीत चुके हैं नगर पंचायत कार्यालय पर हुए स्वागत कार्यक्रम में बिलासपुर चेयरमैन साबिर कुरेशी ने कहा कि हमारे कस्बे के लिए यह बड़े गर्व की बात है की लव योगी ने विदेश में जाकर पदक जीता है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं उन्हें निखारने की जरूरत है यह साबित किया है लक्ष्मण योगी के भतीजे लव योगी ने। इस मौके पर बिलासपुर से पूर्व चेयरमैनपति राकेश शर्मा ने कहा कि इन खिलाड़ियों के पदक जीतना हमारे लिए गर्व की बात है। बिलासपुर से संभावित चेयरमैन प्रत्याशी विपिन चौहान ने कहा कि कस्बे व क्षेत्र से जीते गए इन खिलाड़ियों के पदक से क्षेत्र और कस्बे का नाम रोशन हुआ है इस मौके पर लव योगी के पिता हरीश योगी उर्फ हरियल,मम्मी उमा योगी भाई सागर,नितिन, तरुण, योगेश भावना और उनके अंकल लक्ष्मण,ताई अंजू योगी को उनके घर पहुंच कर लोगों ने मुबारकबाद दी
0 टिप्पणियाँ