एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार ने कावड़ियो को तिरंगा झंडा देकर सम्मानित किया
बुढ़ाना। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुढ़ाना पुलिस चौकी के बाहर अपने गंतव्य की ओर कांवड़ और जल लेकर आगे बढ़ रहे कावंड़ियों को पुलिस प्रशासन ने जहां एक ओर ठंडा पानी, फ्रूटी, केले और अन्य सामग्री बांटी वहीं उनको तिरंगा झंडा देकर गले में तिरंगे का पटका पहनाकर सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस दौरान लगातार लगभग डेढ़ घंटे तक डाक कावंड़ियों के भागमभाग रैली को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भयंकर गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से फ्रूटी, ठंडा पानी और केलों के अलावा अन्य खाद्य सामग्री बांटी गई। इस दौरान यहां कावंड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पुलिस प्रशासन के इस धार्मिक कार्य की खूब सराहना की। इस अवसर पर यहां मुख्य रूप से बुढ़ाना एसडीएम अरुण कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र सिंह यादव, बुढ़ाना पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार, कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा, कांस्टेबल विनय कुमार और कांस्टेबल कुलवंत सिंह इत्यादि कई अन्य पुलिसकर्मियों की उपस्थिति देखने को मिली। बड़ी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से पुरा महादेव पहुंच रहे है बुढ़ाना से पुरा महादेव और आसपास मंदिरों के शिवालयों में जल अभिषेक किया जाएगा
0 टिप्पणियाँ