-->

एसोसिएशन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत साइट फाईव इंडस्ट्रियल एरिया में हुई बैठक,समस्याओं पर हुई चर्चा।

शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा ‌।
ग्रेटर नोएडा।एसोसिएशन आपके द्वार कार्यक्रम की पहली कड़ी में उदकम प्रोसेस साइट 5 मैं मीटिंग रखी गई इस मीटिंग में   जे.एस.राणा ,  जैड रहमान, राकेश बंसल , सरबजीत सिंह, राकेश कुमार , सोमेश कौशिक एंब साइड 5 के लगभग 10 उद्यमियों मैं भाग लिया। सड़क की इमरजेंसी रिपेयर के लिए यूपीसीडा से  संजय तिवारी ने ठेकेदार को बुला कर जल्द से जल्द ठीक करने के लिए निर्देश दिए।इस बारे में राकेश कुमार ने बताया कि आईआईए ग्रेटर नोएडा के प्रयास और यूपीसीडा अधिकारियों के सहयोग से 40 लाख निधि का आवंटन सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया साइट B और C में नालियों। ( Drain) की सफाई हैतू हो गया है। यूपीसीडा अधिकारियों की उद्यमियों से एक अपील भी है की वह सभी इकाईयां जिन्होंने भी अपनी उद्यौगिक इकाई के सामने किसी भी तरह का निर्माण , पटरी पर कब्जा और किसी भी तरीके से रोड लेवल से ऊंचा करा हुआ हो या सड़क से पानी  की निकासी नालियों तक जाने में किसी भी तरह की बाधा  हो तो वह स्वयं ही उसको तोड़ दे या ठीक करवा लेवे इसी के साथ पार्क के नाम पर किसी तरह के निर्माण को स्वयं हटाने का कष्ट करे। अन्यथा UPSIDA नालियों की  सफाई करते समय इस तरह के सभी निर्माण/अतिक्रमण को भी ध्वस्त तो करेगी ही इस पर आने वाला खर्च भी उसी इकाई से वसूला जाएगा।  सभी से  सहयोग की अपील है और सफाई व्यवस्था को संपूर्ण होने में सहायक बने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ