ग्रेटर नोएडा।25 जुलाई 2017 को समायोजन निरस्त होने से लेकर 25 जुलाई 2022 को 5 साल पूरा होने पर शिक्षा मित्रों ने काली पट्टी बांधकर विद्यालयों में शिक्षण कार्य किया ।
मात्र 10 हजार मानदेय में शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रहे हैं, बढ़ती हुई महंगाई में शिक्षामित्रों को आर्थिक जीवन चलाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जबकि शिक्षा मित्र पूरे प्रदेश में एक पूर्ण शिक्षक के तरह शासन के सभी कार्यों को कर रहे हैं, शिक्षा मित्र आज घुट घुट कर जीवन जीने को मजबूर हैं,।संघ के जिलाध्यक्ष जगबीर भाटी ने बताया कि जिले के शिक्षा मित्रों ने काली पट्टी बांधकर विद्यालय में शिक्षण कार्य किया है उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान ही सारी सुविधाएं प्रदान करें l सरकार शिक्षामित्रों का मानदेय 10000 से बढ़ाकर ₹30000 प्रतिमाह और महिला शिक्षा मित्रों को बाल्यकाल देखभाल अवकाश और मूल विद्यालय वापसी आदेश जल्द जारी करें अपनी इन्हीं मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया और शिक्षा मित्रों ने काला दिवस के रूप में मनाया।
0 टिप्पणियाँ