-->

कावंड़ियों को न हो कोई असुविधापुलिस कमिश्नर ने खुद सभाली कमान, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा,थाना रबूपुरा क्षेत्र स्थित शिव मंदिर का किया निरीक्षण।


 


शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार के साथ थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत शिव मंदिर का निरीक्षण करते हुये कावड़ मार्ग का भ्रमण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत शिव मंदिर के आसपास भ्रमण करते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को चेक किया गया, उनके द्वारा कावड़ हेतु तय किए गए मार्ग को दुरुस्त रखने, पूरे मार्ग में हर समय रोशनी की व्यवस्था रहने, यातायात नियंत्रण में रखने व पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कावड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था रखने, शिविर के स्थान तय करने, साफ-सफाई का प्रबंध रखने व सहायता हेतु कंट्रोल रूम बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया इसके साथ कावड ले जाने वाले श्रद्धालुओं को तिरंगे के साथ चलने की अपील की गयी।पुलिस कमिश्नर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को सर्तकता के साथ ड्यूटी करने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मियों कोे शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानियों होने पर  उनकी तत्काल सहायता करने के लिये कहा गया और यह भी निर्देशित किया कि यदि कोई भी अराजकतत्व किसी भी प्रकार से यात्रा में परेशानी उत्पन्न करता तो उस पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाये। निर्धारित रूट पर सभी थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमणशील रहने व ड्रोन कैमरों के माध्यम से कांवड़ रूट की निगरानी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है साथ ही बड़े वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने लिए ड्रॉप डाउन बेरियर लगाने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया गया ताकि कांवड़ मार्ग में किसी भी प्रकार का अवरोध पैदा न हो सके जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।भ्रमण के दौरान पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा मीनाक्षी कात्यायन, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ