बुढ़ाना। जमीयत उलमा-ए-हिन्द की स्थानीय यूनिट द्वारा बुढ़ाना कस्बे के निवासी हाफिज़ राशिद क़ुरैशी को बीती 02 जुलाई को आयोजित हुये कार्यसमिति के विशेष इजलास में पारित प्रस्ताव के मुताबिक नगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बीती रात्रि में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के स्थानीय कार्यालय क़ासमी मन्ज़िल पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर हाफिज़ राशिद को जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना के नगर अध्यक्ष हाफिज़ शेरदीन और जिला सचिव मौहम्मद आसिफ क़ुरैशी और मुफ़्ती यामीन क़ासमी आदि पदाधिकारियों ने नियुक्ति पत्र सौंपा। नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ शेरदीन ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को पत्र सौंपने के बाद मुबारकबाद देते हुये कहा कि हाफिज़ राशिद क़ुरैशी बीती 26 मार्च सन 2016 से बीते दिसम्बर सन 2018 तक भी उपाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमे पूर्ण उम्मीद है कि हाफिज़ राशिद जमीयत उलमा-ए-हिन्द के प्लेटफॉर्म से जुड़कर देश व समाज की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि दीनी तालीमी व समाजी ख़िदमात का हाफिज़ बेहतर तजुर्बा रखते हैं। हाफिज़ शेरदीन ने कहा कि अल्लाह हाफिज़ को ख़िदमत के लिये क़ुबूल फरमायें। जिला सचिव व जिला मीडिया प्रभारी मौहम्मद आसिफ क़ुरैशी ने जानकारी देते हुये कहा कि बीती 02 जुलाई सन 2022 को जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना का कार्यसमिति का विशेष इजलास आयोजित हुआ था। जिसमे नगर उपाध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसको आज गुरुवार के दिन अमली जामा पहनाया गया है। इस मौके पर नदीम अली को भी उप कोषाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम के समापन पर हाफिज़ राशिद ने दुआ कराई। इस नियुक्ति पर मुफ़्ती यामीन क़ासमी, हाफिज़ रईस, मौहम्मद असगर क़ुरैशी, क़ासिम क़ुरैशी, शाहिद क़ुरैशी, कोशर अली राणा, नवेद फरीदी और अकरम अज़ीज़ आदि ने मुबारकबाद दी।
0 टिप्पणियाँ