गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से डीएम सुहास एल वाई ने ऑनलाइन बैठक करते हुए व्यापारी बंधुओं की समस्याओं को सुना। संबंधित समस्याओं के संबंध में डीएम के संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश सभी अधिकारी गण व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ करें निस्तारण, समस्त विभागीय अधिकारी गण व्यापारियों को करें सहयोग। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने व्यापार बंधु की बैठक में अध्यक्षता करते हुए सभी व्यापार बंधुओं की समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ सुना। आयोजित बैठक में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों के द्वारा भंगेल में सड़क निर्माण के कारण होने वाले जलभराव के संबंध में समस्या से अवगत कराया गया। इसी प्रकार नोएडा में विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों की वाहनों की पार्किंग की समस्या भी बताई गई। बाट माप विभाग से संबंधित समस्या के संबंध में ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी न किए जाने की जानकारी जिला अधिकारी को उपलब्ध कराई गई। बरौला में लाइट की समस्या एवं दादरी नगर में विद्युत विभाग के संबंध में ट्रांसफार्मर खराब होने पर समय पर न बदले जाने के संबंध में अवगत कराया गया। इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में जगत फार्म एवं यूपीएसआईडीसी साइट 5 में बरसात के पानी को लेकर जलभराव की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी गण व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं के लिए व्यापार बंधु बैठक का इंतजार न किया जाए यदि किसी भी अधिकारी के संज्ञान में व्यापारियों की समस्याएं आती हैं तो संबंधित अधिकारी के द्वारा तत्काल उसका निराकरण सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद का व्यापार और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन जीएसटी के अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्राधिकरण के अधिकारी गण, बाट माप के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
0 टिप्पणियाँ