दनकौर क्षेत्र के भटटा गाव मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक का एक्सपोजर विजिट कराया.विधालय प्रभारी कृष्ण कुमार शर्मा ने पंजाब नैशनल बैक भटटा के शाखा प्रबंधक महोदय से विजिट की अनुमति लेकर प्रोटोकाल का पालन करते हुए केवल बीस छात्र छात्राओं बैक का विजिट कराया शाखा प्रबंधक ने छात्रों के सवाल जबाब दिये बैक के शाखा प्रबंधक व स्टाफ स्कूली बच्चो की एक्स्पोज़र विजिट से काफी खुश हुए .कृष्ण कुमार शर्मा/ संकुल शिक्षक भटटा पारसौल / प्रभारी प्रधानाध्यापक ने छात्रो को भविष्य में आने वाली बैंक से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु शाखा प्रबंधक महोदय के साथ छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. आशा कुमारी मिशन शक्ति नोडल प्रभारी ने बैक की सामान्य लेन देन कि प्रक्रिया बतायी. पारुल उपाध्याय मीना मंच/ मिशन शक्ति सह नोडल प्रभारी ने न्या खाता कैसे खोले की समस्त जानकारी दी गयी. ग्रामवासी इस तरह से बच्चो को बैक मे देख काफी खुश हुए.विनीत कुमार नोडल प्रभारी शारदा अभियान व अशोक कुमार रेडीनेश नोडल प्रभारी ने छात्रों लाईन लगाकर सहयोग किया.
0 टिप्पणियाँ