ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने सभी वर्क सर्किल इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि बारिश होने पर कहीं भी जलभराव न होने पाए। सभी वर्क सर्किल इंजीनियर अपने क्षेत्र में अलर्ट पर रहेंगे। बारिश के दौरान एकत्र पानी की निकासी के लिए पंप का इंतजाम रखें। यदि किसी इंजीनियर ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने उन जगहों को चिह्नित कर स्थायी समाधान निकालने के भी निर्देश दिए हैं।सीईओ ने निर्देश दिए कि ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त रखें। अगर कूड़ा-करकट भर गया हो तो उसे दुरुस्त कर लें। सेक्टरों व गावों की सभी नालियों को साफ रखें। गांवों में तालाबों की यदि सफाई न हुई हो, तो उन्हें तत्काल साफ करा दें। नाले की सफाई नहीं हुई और लोगों को परेशानी हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि एंटी लार्वा का छिड़काव बड़े पैमाने पर किया जाए। झाड़ियों की सफाई कराएं। जल विभाग को जलापूर्ति में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीवर लाइनों को भी दुरुस्त रखा जाए। निर्देश पर महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने सभी वर्क सर्किल इंजीनियरों के साथ बैठक कर सभी ड्रेनों की लगातार सफाई कराने, सड़कों के किनारे जहां पर पानी रुके वहां पनकटे बनाने, ड्रेन चैंबर ढकने, सीवर मैनहोल को ढकने, स्वच्छ जल की आपूर्ति, पाइपलाइन के लीकेज को दुरुस्त कराने, पैनल बाक्स व वाटर बाक्स को ढकने, विद्युत पैनल फीडर बाक्स व पोल के आसपास जलभराव न होने देने, फागिग व लार्वीसाइड स्प्रे कराने और नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ