-->

लूट का माल खरीदने वाले सुनार को गाजियाबाद पुलिस ने दबोचा।

मोबाईल व चैन लूट की घटना करने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार।
जितेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद थाना सिहानी गेट पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम की टीम द्वारा थाना सिहानी गेट से स्कूटी अर्जुन सिंह से पिस्टल दिखाकर लूटी गई एवंं सोने की चैन की घटना का अनावरण करते हुए बीती रात होली चाईल्ड चौराहे के पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरे 1 आनंद, 2 बरीस उर्फ सलमान, 3 पिंटू सुनार, 4 चांदनी को मय लूटी हुई चैन एवं अबैध असलाह कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस द्वारा शक्ति से पूछताछ पर बताया कि लूट की योजना में हमारा साथी शराफत एवं बरीस की पत्नी चांदनी सामिल रहती थी जो लुटे हुये मोबाईल चैन आदि को बिकवाने में हमारी मदद करते थे और मुरादनगर निवासी सुनार पिंटू सोनी को जेवरात बेचकर पैसा प्राप्त करके अपना जीवन यापन करते है इस घटना में लूटी गई चैन को बरीस अपनी पत्नी चांदनी को साथ लेकर मुरादनगर निवासी पिंटू सुनार को 66 हजार रुपए में बेच आया था अभियुक्तों की निशानदेही पर पिंटू सुनार को गिरफ्तार किया गया तथा सुनार की दुकान से लूटी हुई चैन बरामद की गई इस घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल पल्सर की चोरी के संबंध में ई एफआईआर नंo 013157 धारा 379 भादवि थाना ई पुलिस स्टेशन एमवी थेफ़्त क्राइम ब्रांच दिल्ली में पंजीकृत है फिलहाल पुलिस ने महिला सहित अभियुक्तगणों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ