-->

मेप्लस एकेडमी की छात्रा अक्षिता मित्तल ने किया बुढ़ाना का नाम रोशन



98.4 प्रतिशत अंक पाकर हाईस्कूल किया टाप

राशिद मलिक  दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
बुढ़ाना। सीबीएसई का दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षाफल आज शुक्रवार के दिन घोषित हो जाने पर छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना क़स्बे के कांधला रोड पर गढ़ी सखावतपुर गांव के समीप स्थित शिक्षण संस्था मेप्लस एकेडमी की हाईस्कूल की छात्रा अक्षिता मित्तल ने टाप कर प्रथम स्थान प्राप्त कर क़स्बे और क्षेत्र का नाम रोशन किया। छात्रा अक्षिता मित्तल ने हाईस्कूल में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा दूसरे नंबर पर छात्र आर्यन संगल ने 97.8 प्रतिशत अंक और छात्रा वंशिका गोयल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा में इसी स्कूल के छात्र शरद ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नंबर एक स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा छात्रा वंशिका ने दूसरे नंबर पर रहकर 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और तृतीय स्थान पर छात्रा शगुन सैनी ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ