ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु इच्छुक छात्रों से ऑनलाइन ओपन हाउस वार्ता का आयोजन किया गया। अच्छी संख्या में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रमों, शिक्षकों, सुविधाओं के बारे में जानकारी दो गयी। विश्वविद्यालय की जानकारी देने के पश्चात छात्रों के प्रश्नों के जवाब दिए गये और इन्हें पूर्ण रूप से उत्तर दिया गया। छात्रों के साथ वार्ता के पश्चात प्रशासन का मानना है कि आवेदन की संख्या में आने वाले दिनों में और वृद्धि होगी। फ़िलहाल विश्वविद्यालय में ७५०० से अधिक छात्र-छात्राओं ने अब आवरण कर लिया है।
सीबीएसई के परिणाम में विलम्ब को देखते प्रशासन ने पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया में ८ जुलाई तक आवेदन करने वाले छात्रों को सम्मिलित किया जाएगा जिसके तहत बीटेक, पीएचडी, मफ़िल, बीबीए एलएलबी, एलएलएम की प्रवेश परीक्षा जुलाई १३, १५, एवं १८) को होने जा रही है। अन्य पाठ्यक्रमों में डाइरेक्ट मोड में प्रवेश दिया जाएगा। जिसकी विस्तृत जानकारी जुलाई २० तक छात्रों के साथ साझा किया जाएगा और दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया का शुभारम्भ जुलाई २५, २०२२ को की जायेगी।
इस ओपन हाउस कार्यक्रम में प्रवेश समिति के डॉ अरुण सोलंकी ने इसका मुख्य रूप से संचालन किया तथा साथ ही डॉ प्रदीप तोमर, डॉ अमित अवस्थी, डॉ विनय लिटोरिया, डॉ भूपेन्द्र चौधरी, आदि ने प्रतिभाग किया और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिये।
0 टिप्पणियाँ