बुढ़ाना। आज गुरुवार के दिन सायं के समय एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कांधला रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के समीप स्थित सिक्योर लाइफ पाली क्लीनिक पर लगाए गये एक साप्ताहिक निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन अपने कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया। इस दौरान बुढ़ाना सीओ विनय गौतम, बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र सिंह यादव और बुढ़ाना क़स्बा इंचार्ज अनिल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। यह शिविर मदनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के बैनर तले शुरू किया गया है। इस शिविर के उद्घाटन अवसर पर शिविर के संयोजक डाक्टर सोनू कश्यप ने बताया कि यह शिविर यहां से अपने गंतव्य की ओर गुजरने वाले शिव भक्तों की सेवा के लिए निशुल्क लगाया गया है। जिसमें उनके द्वारा बीमार कावंड़ियों का निशुल्क रुप से इलाज किया जायेगा। इस शिविर में उनकी पूरी चिकित्सा टीम मौजूद रहेंगी। इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से मदनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर सोनू कश्यप, उपाध्यक्ष मुकेश कश्यप, कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुचि कश्यप, महासचिव डॉक्टर शेखर कुमार, सचिव सोनू कुमार, रुस्तम, आदित्य, राजन, आसमां, सानिया और गीता आदि स्टाफ के लोगों की मौजूदगी रही।
0 टिप्पणियाँ