-->

भारतीय किसान यूनियन भानु किसान संगठन के तत्वाधान में रामलीला ग्राउंड में किया पौधारापण।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा रामलीला कमेटी और भारतीय किसान यूनियन भानु किसान संगठन के तत्वाधान में रामलीला ग्राउंड और कई सोसायटी में कवयित्री अंजलि शिशौदिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानु ने प्राधिकरण की मदद से पौधारापण का कार्यक्रम कराया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकरण के स्टाफ ऑफिसर वी पी नवानी जी रहे।रामलीला कमेटी से अध्यक्ष आनंद भाटी,संरक्षक श्रद्धेय गोस्वामी सुशील जी महराज,के मंत्रों उच्चार से पौधारोपण का कार्य प्रारंभ हुआ,शेर सिंह भाटी,ममता तिवारी, डॉ ईश्वर सिंह,भानु के युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहित रावल,और साथी,सतवीर मुखिया रागनी गायक ब्रह्मपाल नागर,राजकुमार नागर,,वीरपाल मावी,फिरे प्रधान जी और अनेकों मनीषी उपस्थिति रहे।और प्रकृति को हरा भरा सुंदर बनाने का संकल्प लिया और समाज और देश को पर्यावरण के प्रति संवेदन और कर्तव्यपरायण रहने के लिए समाज में जागरूकता लाने का प्रयासरत रहने के लिए जनमानस को प्रतिबद्ध किया।प्रकृति हमे बच्चो की तरह मां बनकर पालती है।ग्लोबल वार्मिंग की वजह से धरती का तापमान बढ़ रहा है। पेड़ कटने की वजह से जल संरक्षण नही हो पा रहा।यदि इंसान ने सजगता नही दिखाई तो आने वाला समय अधिक कष्टकारी होगा।कृपया अपनी जिम्मेदारी समझकर अधिक से अधिक अपनी धरती मां को सुंदर और हरा भरा बनाए ताकि आपको शुद्ध हवा पानी सब कुछ प्राप्त हो सके।प्राधिकरण द्वारा 150 से अधिक पौधे देने के लिए सभी ने प्राधिकरण को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ