दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के पहलवान जोंटी भाटी और आकाश नागर ने अंडर-20 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। दोनों पहलवानों के योगदान से भारत की टीम उपविजेता रही। दोनों पहलवानों का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बारे में रंजीत पहलवान ने बताया कि बहरीन में दो से 10 जुलाई के बीच चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। भारत से जोंटी भाटी और आकाश नागर ने भाग लिया। जोंटी ने 86 किग्रा और आकाश ने 92 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। जोंटी ने क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के आसउद्दीन को 8-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन सेमीफाइनल में ईरान के रजाउद्दीन से मामूली अंतर से हार गए। जोंटी ने कजाकिस्तान के ओमोसाम को हराकर कांस्य जीता। आकाश नागर ने क्वार्टर फाइनल में जोरजिला के पहलवान को 8-5 से हराया। सेमीफाइनल में ईरान के पहलवान से हार मिली। आकाश ने जापान के पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीता। दोनों के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ