ग्रेटर नोएडा। ग्राम साकीपुर व जैतपुर के किसानों का 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में 39 गाँवो के किसानों के 6% के भूखंडों पर लगने वाली कंस्ट्रक्शन पैनल्टी के संबंध में अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी दीपचंद से मिला और उन्हें 4 सूत्रीय ज्ञापन सौपा जिसमे कंस्ट्रक्शन पैनल्टी,ग्राम जैतपुर के 6% के भूखंडों में री टेंडर,हजरतपुर में 10% के भूखंडों का विकास ,ग्राम साकीपुर का विकास।
ग्राम साकीपुर व जैतपुर के किसान 2 वर्षो से किसानों के 6% भूखंडों पर लगने वाली कंस्ट्रक्शन पैनल्टी को माफ करने की माँग कर रहे है पिछली बोर्ड बैठक में कंस्ट्रक्शन पैनल्टी को माफ करने का मुद्दा बोर्ड बैठक में रखा गया था जिसमे चेयरमैन के द्वारा तीनो प्राधिकरणों में इस विषय पर एक पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया गया और अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा दीपचंद को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था।
अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि इस विषय पर कमेटी की 4 बैठके हो चुकी है जिसमे ओ०टी०एस स्कीम पर सहमति बनी है। अंतिम बैठक जल्द होगी और निश्चित तौर पर अगली बोर्ड बैठक में कंस्ट्रक्शन पैनल्टी का विषय बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। मौके पर कृपाल भाटी, मुकेश रावल, राजपाल, संजय, रविंद भाटी साकीपुर, जिलेराम, साधु राम, मुकेश भाटी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ