दादरी: दादरी क्षेत्र के गांव डेयरी मच्छा में ग्रामीणों के द्वारा करप्शन फ्री इंडिया संगठन की एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में मूलभूत सुविधाओं एवं क्षेत्र में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के विरोध में चर्चा की गई। भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करने के लिए संगठन का विस्तार करते हुए डेरी में अच्छा गांव निवासी अमित नागर को ग्राम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता बाबा बलराज नागर ने व संचालन जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान ने किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दादरी क्षेत्र के अधिकतर गांवों में ग्राम पंचायत चुनाव खत्म होने की वजह से गांवों के विकास कार्यों की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को दी गई है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों के लापरवाह रवैया के कारण गांव मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। वही दादरी तहसील एवं अन्य विभागों में किसानों के साथ शोषण एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसका बैठक में पुरजोर विरोध किया गया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ दादरी क्षेत्र में जन आंदोलन खड़ा करने हेतु ग्राम स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसी क्रम में डेयरी मच्छा निवासी अमित नागर को ग्राम अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।वही नवनिर्वाचित ग्राम अध्यक्ष अमित नागर ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने दी है उसको पूर्णता है ईमानदारी निष्ठा कर्मठता के साथ निभाऊंगा।
इस दौरान- ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष हरीश भाटी धर्मेंद्र भाटी यतेंद्र नागर चौधरी प्रेम प्रधान नीरज भाटी पंकज नागर अशोक नागर परविंदर पायला सुंदर नागर वीरेंद्र पायला अनिल नागर उपेंद्र पायला सचिन नंबरदार आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ