शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा।75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतम बुद्ध नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसमें डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं शिक्षा विभाग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 20 जुलाई 2022 को डायट दनकौर में इंटर डी. एल. एड जनपद स्तरीय आजादी का अमृत महोत्सव शतरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में डायट के साथ अन्य निजी डी. एल. एड संस्थानों से आए हुए शतरंज के महिला एवं पुरुष वर्ग के कुल 18 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया एवं क्रमशः प्रथम स्थान शुभम गंगा (कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिलासपुर), द्वितीय स्थान हर्षित शर्मा (डायट दनकौर)एवं तृतीय स्थान ऐहतशाम उस्मानी (चेतराम शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन) अर्जित किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड एवं मैडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ उप प्राचार्य धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य 20 जुलाई अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस को मनाने के साथ आजादी का अमृत महोत्सव के हर घर झंडा को कार्यक्रम की थीम बनाया गया जिसमें कार्यक्रम प्रभारी सुमिता सचान ने अपनी डायट टीम के साथ आज के कार्यक्रम को सफल बनाया इसी के साथ डायट के सम्मानित अधिकारी दिनेश चौहान ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए आने वाले विगत दिनों में आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर झंडा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए सभी को प्रोत्साहित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।
0 टिप्पणियाँ