-->

दादरी थाना पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़।

दादरी थाना पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, कई सामान व नकदी बरामद।
शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। दादरी थाना पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार किए गए। हालांकि उनके गिरोह का सरगना पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से नकदी व अन्य सामान बरामद किए हैं।बताया गया कि दादरी पुलिस मायचा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर कुछ संदिग्धों को देख उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने दौड़कर फायरिंग करते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया। एक बदमाश पुलिस पर फायरिंग करता हुआ फरार हो गया।पकड़े गए तीनों बदमाशों की पहचान रोहित, विकास और आलम के रूप में हुई है। यह सभी लोग एक लुटेरे गिरोह के सदस्य हैं जो आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। मनीष इस गिरोह का सरगना है और इस वक्त फरार है।उनके पास से अवैध शस्त्र व लूटे हुए रुपयों मे से 11000 रुपये, पांच स्मार्ट कार्ड, चार पेन ड्राइव, दो कार्ड रीडर व एक अंगुठा लगाने वाली मशीन और 11 चाबी व घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद की गई है।प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया गया कि बरामद अपाचे मनीष की है। इसी से उन तीनों साथियों (मनीष, रोहित, विकास) ने 11 जुलाई को शाहपुरजी फैक्ट्री के पास से एक कलेक्शन एजेंट से 17500 रुपये व उसका बैग तमंचो के बल पर छीन लिया था। मनीष ने  ही गैंग तैयार किया है। मनीष के साथ मिलकर ये तीनों नोएडा व अलीगढ़ से रास्ता चलते लोगों से पैसे छीने हैं और अपना खर्च चला लेते हैं। 11 जून को जो उन्होंने कलेक्शन एजेंट से लूट की थी उसकी योजना इन चारों ने मिलकर आलम के घर पर बनाई थी और कलेक्शन एजेंट की मुखबिरी आलम ने ही दी थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ