ग्रेटर नोएडा। 23 जुलाई को दनकौर क्षेत्र की खेरली नहर में पुल के पास एक युवक की गहरे पानी में कूदने की सूचना मिली जिस पर तुरंत फायर सर्विस यूनिट द्वारा फायर टेंडर पर मौजूद जीवन रक्षक संसाधनों (रस्सा रिंग कांटा लाइफ जैकेट) की मदद से फायरमैन संजय कुमार फायरमैन राहुल कुमार को नहर के गहरे पानी में उतारा गया और तलाश कर डूबे व्यक्ति को पानी से बाहर निकालकर सीने को दबाकर पेट में गए गंदे पानी को बाहर निकाला गया तथा मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस की मदद से बिलासपुर कस्बे के फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल में दाखिल किया गया जहां पर डॉक्टर तकी इमाम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उस व्यक्ति को राहत मिली इस बारे में हमें अग्निशमन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया की खेरली नहर पर आजकल फायर स्टेशन इकोटेक प्रथम से कांवड़ मेला शांति सुरक्षा मैं ड्यूटी लगी है जिसमें अग्निशमन अधिकारी जितेंद्र कुमार फायर सर्विस चालक महिपाल सिंह लीडिंग फायरमैन सुनील गोस्वामी फायर सर्विस चालक राजकुमार फायरमैन संजय कुमार फायरमैन राहुल फायरमैन मांगे सिंह मौके पर कई दिन से मौजूद हैं जैसे ही सोनू निवासी होली मेला सिकंदराबाद की नहर में डूबने की सूचना मिली तुरंत ही फायर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई और सोनू को बचा लिया गया इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता विनीत प्रधान कृशान्त भाटी और कर्मवीर नेताजी के अलावा बृजेश भाटी जमालपुर और दर्जनों लोगों ने फायर पुलिस की टीम का स्वागत किया इस मौके पर इस मौके पर विनीत प्रधान ने कहा कि जो लोग रात दिन काम कर रहे हैं और अच्छे काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित करना बहुत जरूरी है उन्होंने बताया कि पुलिस का काम भी बहुत अधिक प्रशंसनीय है उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से खेलनी में हर पर पुलिस का भारी अमला जुटा है जो सिर्फ इन प्रयासों में है कि कोई घटना न घटे उन्होंने पुलिस प्रशासन की बड़ी तारीफ की उन्होंने कहा कि फायर पुलिस की टीम के प्रयास से ही सोनू की जान बच पाई इस मौके पर मौजूद कर्मवीर नेता जी वह प्रशांत भाटी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से ही सोनू की जान बची जिस कारण उन्हें सम्मानित किया गया है
0 टिप्पणियाँ