दनकौर। क्षेत्र के नवादा गांव में बृहस्पतिवार को किसानों की बैठक हुई। बैठक में जगनपुर अफजलपुर पर ईस्टर्न पेरीफेरल से यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए प्रस्तावित इंटरचेंज के निर्माण से प्रभावित किसान शामिल हुए। किसानों का कहना है कि बील अकबरपुर व सिरसा इंटरचेंज के लिए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 35 सौ रुपए वर्ग मीटर दिया गया था। इसलिए यहां के किसानों को भी इसी रेट का मुआवजा मिलना चाहिए। बैठक में किसानों ने जल्द ही यमुना प्राधिकरण की दोहरी नीति के खिलाफ आंदोलन की रणनीति भी बनाई। प्रवीण भारतीय ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों के साथ दोहरी नीति अपना रहा है। जब पहले अधिग्रहण के वक्त किसानों की जमीन का 35 रुपए प्रति वर्ग मीटर प्रति कर दिया था तो इस इंटरचेंज में अधिग्रहित जमीन का समान मुआवजा प्राधिकरण क्यों नहीं दे रहा। साथ ही इंटरचेंज से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मुआवजा व 10 प्रतिशत प्लॉट भी तत्काल दिया जाना चाहिए। प्राधिकरण के द्वारा किसानों की मांग नहीं मानी गईं तो क्षेत्र के किसान यमुना प्राधिकरण पर आंदोलन करेंगे। इस दौरान ओमप्रकाश, जगबीर सिंह, धर्मपाल सिंह, ओम प्रकाश, राजवीर सिंह, कसाना स्वराज आर्य, जयकिशन नागर, जगदीश नागर, कुलबीर भाटी, देवेंद्र शर्मा, हरिओम शर्मा, विक्रम नागर, गजराज नागर, बलराज, मास्टर धीरज नागर, वीरेंद्र, रामेश्वर शर्मा व निहाल सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ