-->

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने लिखा मुख्यमंत्री के नाम पत्र।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। मास्टर बाल चंद नागर जिला संरक्षक महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग गौतम बुद्ध नगर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विभिन्न मदो का मानदेय भुगतान कराने के संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। आपके आदेशों का पालन करते हुए आँगनवाडी कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से दूर जा जाकर अपनी जेब से टेंपो आदि के लिए किराया हेतु पैसा खर्च कर करके गांव , कालोनियों एवं सोसाइटी में भी कोविड -19 घर घर सर्वे सितंबर माह 2021 , कोविड 19 घर घर सर्वे जनवरी माह 2022 , लेप्रोसी ( कुष्ठरोग ) घर घर खोजी अभियान टीबी सर्वे घर घर खोजी रोगी अभियान एवं पल्स पोलियो कार्यक्रम में ड्यूटी की, ड्यूटी करने के उपरांत अपने सभी दस्तावेज अपने संबंधित अस्पताल में जमा कर दिए थे और कोविड-19 मदो के दोनो बार के अपने बिल बाउचर भी जमा कर दिए हैं लेकिन कोविड-19 के बादलपुर और दनकौर यूनिट को छोड़कर बाकी सभी यूनिट का मानदेय भुगतान फरवरी 2022 में ही कर दिया था , लेकिन बादलपुर और दनकौर का कोविड -19 का मानदेय आज तिथि तक भी नहीं मिला है । दादरी यूनिट का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कोविड-19 मानदेय सितंबर 2021 का भुगतान कर दिया गया था , लेकिन जनवरी 2022 का अभी अवशेष है । कोविड-19 मानदेय भुगतान करने में भी यूनिट बार विरोधाभास किया गया है । कहीं मानदेय का भुगतान कर दिया गया है , कहीं मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है । दनकौर और बादलपुर यूनिट मे कोविड-19 मानदेय भुगतान में क्या समस्या आ रही है , उसका भी आज तिथि तक अवगत नहीं कराया गया है । और जहां मानदेय का भुगतान किया गया है वहां किस आधार पर किया गया है , इसकी भी आज तक कोई जानकारी नहीं दी गई है । इसके अलावा कोविड -19 के मानदेय के अलावा पल्स पोलियो , कुष्ठ रोग , टीबी सर्वे का मानदेय न मिलने से भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपरोक्त के मानदेय के संबंध में अनेकों बार मौखिक रूप से , लिखित पत्र के माध्यम से , ज्ञापन के माध्यम से एवं ईमेल के माध्यम से लगातार अवगत करा चुकी हैं । करा रही हैं , लेकिन उपरोक्त मदो के मानदेय के संबंध 2717 स्थय विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है , और न ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह गिरजबकि श्रीमान जी आपको अवगत है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वैसे ही अल्प मानदेय मिलता है , अनेकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विधवा , तलाकशुदा एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हैं। मास्टर बालचंद नागर ने मांग की है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पत्र को ध्यान में रखते हुए , कोविड -19 घर घर सर्वे सितंबर माह 2021 , कोविड 19 घर - घर सर्वे जनवरी माह 2022 , लेप्रोसी ( कुष्ठ रोगी ) घर घर खोजी अभियान , टीबी रोगी घर घर खोजी अभियान एवं पल्स पोलियो का मानदेय दिलवाया जाए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ