-->

यमुना प्राधिकरण एवं किसानों में बनी सहमति इंटरचेंज बनने का रास्ता साफ।



दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा। इंटरचेंज से प्रभावित किसानों की बैठक भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश संगठन मंत्री बालकिशन नागर एवं बृजेश भाटी के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के सभागार में हुई जिसमें प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह एसीईओ मोनिका रानी ओएसडी शैलेंद्र भाटिया डीजीएम एके सिंह रणवीर सिंह तहसीलदार सहित वरिष्ठ अधिकारीयो की मौजूदगी मे इंटरचेंज से प्रभावित किसान सम्मिलित हुए हैं इस संबंध में संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा की इंटरचेंज से प्रभावित किसान पिछले लंबे समय से 3500 रुपये वर्ग मीटर की दर से मुआवजे की मांग कर रहे थे काफी समय से किसान और प्राधिकरण के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी किसानों के साथ मीटिंग में आज प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने कहा कि प्राधिकरण किसानों की समस्याओं को लेकर प्रतिबद्ध है इंटरचेंज से प्रभावित किसानों ने अपनी कई समस्याएं प्रस्तुत की हैं जिसमें 3500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की मांग को लेकर कोर्ट में पैरवी की मांग प्रमुख है किसानों ने इंटरचेंज से प्रभावित किसानों की 7% विकसित भूखंड भी जगनपुर अफजलपुर में ही लगाने की मांग की है किसानों ने सीधे कैंप लगाकर अतिरिक्त मुआवजा वितरित करने की मांग की है जिस पर प्राधिकरण ने सहमति दे दी है जल्द ही फाइल तैयार कर किसानों को अतिरिक्त मुआवजा वितरित किया जाएगा किसान नेता डा विकास प्रधान ने कहा कि किसानों द्वारा आबादी एवं अतिरिक्त प्रति कर के लिए कोर्ट में विचाराधीन केसों को वापस लेने के लिए प्राधिकरण ने अपनी तरफ से पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है इस परियोजना से क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी,मिश्री नागर बालकिशन प्रधान,श्याम लाल देवेंद्र शर्मा,हरिओम शर्मा,बिजेन्द्र रणवीर शर्मा मौजूद रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ