बुढ़ाना ग्राम चंदेडी में शिव मंदिर में चौदस के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सीता वाले मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी चौदस के भंडारे का आयोजन किया जिसमें सुबह भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसके बाद इसमें श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद में देसी घी का हलवा आलू पेठा पूरी का सेवन कर श्रद्धालु झूम उठे संयोजक राजेंद्र राणा ने बताया शिव मंदिर में उपासना के बाद सभी लोग मन्नते मांगते हैं जो भगवान शिव की तरफ से पूरे हो जाते हैं हर साल यहां पर इसी तरह से भंडारा का आयोजन किया जाता है रास्ते से गुजरने वाले को भी रोक कर प्रसाद बांटा गया और परसाद लेने वालो की लंबी कतार लगी रही भंडारे में मौजूद ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम चौधरी चेतन राणा संदीप कश्यप साबू कश्यप राम सुधीर रामदास कश्यप आदि लोगों का सहयोग रहा
0 टिप्पणियाँ