-->

झुग्गी वासियों ने किया प्रदर्शन जहां झुग्गी वही मकान स्कीम को लागू करें नोएडा प्राधिकरण- गंगेश्वर दत्त शर्मा


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 नोएडा, प्रधानमंत्री मोदी जी एवं  मुख्यमंत्री योगी जी की घोषणा जहां झुग्गी वही मकान स्कीम को लागू कराने की मांग को लेकर झुग्गी वासियों ने नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के बैनर तले प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपा। मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार झुग्गी वासी प्रातः 11:00 बजे बांस बल्ली मार्केट सेक्टर -10, नोएडा पर प्रदर्शन में जाने के लिए इकट्ठा हुए तो थाना फेस वन पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए मंच के नेताओं को नोटिस दिया जिस पर मंच के नेताओं ने कहा कि प्राधिकरण पर प्रदर्शन करके अपना ज्ञापन जरूर देंगे उक्त पर पुलिस के अधिकारियों ने मंच के नेताओं से वार्ता किया कि प्राधिकरण के अधिकारियों को बांस बल्ली मार्केट पर बुलाकर वार्ता करा कर ज्ञापन दिलवा देंगे। उक्त पर बनी सहमति के बाद नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री अविनाश त्रिपाठी जी प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने बांस बल्ली मार्केट पर पहुंचे और समस्याओं को सुनकर उन्होंने ज्ञापन लिया तथा ज्ञापन में उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान करने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त  शर्मा, अध्यक्ष रमाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष सहाबुद्दीन, कार्यवाहक अध्यक्ष मुन्ना आलम, सचिव उपदेश श्रीवास्तव, हारून आदि ने कहा कि अगर ज्ञापन में दिए गए सभी मुद्दों का समाधान 1 माह के अंदर नहीं हुआ तो वे फिर प्राधिकरण पर बड़ा प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ