ग्रेटर नोएडा। नगर पंचायत बिलासपुर में लगातार हो रही बिजली कटौती जल्दी-जल्दी हो रहे फाल्ट को लेकर बिलासपुर कस्बे से संभावित चेयरमैन पद प्रत्याशी विपिन चौहान एडवोकेट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विद्युत आपूर्ति सुधारने की मांग की है उन्होंने पत्र में लिखा है कि नगर पंचायत बिलासपुर मैं मेन रोड पर तीन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जिनमें आए दिन आग लगती रहती है इसके अलावा लाइन में लगे हुए तार जर्जर हो चुके हैं उनमें भी आग लगती रहती है तारों में आग लगने के कारण और ट्रांसफार्मर खराब होने से कस्बे में विद्युत आपूर्ति में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात इतनी भीषण गर्मी थी और पूरी रात बिलासपुर के लोग परेशान रहे उन्होंने बताया कि बिजली कटौती और लगातार हो रहे फाल्ट के कारण कस्बे के कई नागरिकों की तबीयत खराब हो गई है और कई गर्भवती महिलाएं और बीमार लोगों को अस्पताल तक में भर्ती करना पड़ा है बार-बार शिकायत करने पर भी एनपीसीएल के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले 28 जुलाई को भी जिलाधिकारी को पत्र दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई विपिन चौहान ने पत्र में लिखा है कि अधिकारियों के इस रवैये के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है और कस्बे में विद्युत आपूर्ति को लेकर रोष व्याप्त है उन्होंने कहा कि एनपीसीएल बिलासपुर कस्बे से एक शहरी क्षेत्र का चार्ज वसूलती है लेकिन यहां कोई सुविधा नहीं मिल पाती कई कई घंटे बिजली गायब हो जाती है जिससे लोग बहुत परेशान हैं उन्होंने इसी सिलसिले में दोबारा जिला अधिकारी को भी बुधवार को पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की है
0 टिप्पणियाँ