ग्रेटर नोएडा।राजेश पायलट शिक्षा समिति ट्रस्ट' द्वारा 'गुर्जर शोध संस्था',निकट परीचौक, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में रविवार को होनहार छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले शख्सियतों हेतु 'प्रतिभा सम्मान समारोह - 2022' का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम पिछले 20 वर्षों से 'राजेश पायलट शिक्षा समिति' के संस्थापक दीपक भाटी के नेतृत्व में निरन्तर आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीरा कुमार पूर्व अध्यक्ष, लोकसभारहीं। विशिष्ट अतिथि ममता शर्मा,पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग रहीं।कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ. अंशुल अभिजीत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारतीय कॉंग्रेस पार्टी, नीरज सत्येन्द्र फौजदार, लोकसभा प्रभारी कॉंग्रेस कमिटी, (नरसिंहपुर क्षेत्र मध्य प्रदेश), जोगिंद्र अवाना, अध्यक्ष, देवनारायण बोर्ड, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश भाटी चैयरमेन ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल ने की। कार्यक्रम का संचालन आलोक सिंह ने किया 'राजेश पायलट शिक्षा समिति' (दिल्ली) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत चौधरी के संयोजन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंतर्गत जिला गौतमबुद्ध नगर के इस बार के 12वीं कक्षा के तीन टॉपर्स दीपांशु तौगंड - 440/500,रिया - 408/500, अन्नू कुमारी : 398/500 एवं 10 वीं कक्षा के तीन टॉपर्स अक्षित शर्मा - 515/600, स्वर्ण शिखा - 524/600, रितु - 521/600 को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के इंटरनेशनल खिलाड़ियों प्रियंका भाटी, रिया डेढ़ा,मुन्नी नागर को भी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही अनीता नागर, स्पोर्ट्स विभाग, विनोद सोलंकी, पर्यावरण प्रेमी एवं कार्यकर्ता, अजीता शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, शोभा अक्षर, पत्रकार एवं लेखिका, एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी को सम्मानित किया गया इस मौके पर मीरा कुमार, पूर्व अध्यक्ष, लोकसभा ने कहा कि "हमें मिलकर चार शपथ लेने ही चाहिये, प्रथम कि हम न दहेज लेंगे न देंगे, दूसरा जातिवाद का विनाश करेंगे, बुजुर्गों और बड़ों का सम्मान करेंगे और तीसरा सभी के साथ समान व्यवहार करेंगे।"इस मौके पर ममता शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि"हमें समझना होगा कि साक्षर और शिक्षित होने में फ़र्क है। हम जिस दिन शिक्षित होने की ओर ही ध्यान देंगे उस दिन समाज गुणोत्तर विकास की राह पर चल पड़ेगा।" इस मौके पर डॉ. अंशुल अभिजीत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारतीय कॉंग्रेस पार्टी ने कहा कि"हमें समता को आत्मसात करना होगा और जिस दिन हम शिक्षा के महत्त्व को समझ लेंगे उस दिन ही हम अपने देश को आगे बढ़ने की प्रक्रिया में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान समझ सकेंगे।"इस मौके पर दीपक भाटी संस्थापक, 'राजेश पायलट शिक्षा समिति ट्रस्ट' ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ