-->

होके मायूस तेरे दर से सवाली न गया,दनकौर की चिश्तिया लुत्फ़िया दरगाह पर 78 वाॅं सालाना उर्स संपन्न,जुटे सर्वधर्म के हजारों श्रद्धालु।




शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा।दनकौर में स्थित चिश्तिया लुत्फ़िया दरगाह पर 78 वाॅं सालाना उर्स मेले का शनिवार को समापन हुआ। यमुना एक्सप्रेस के किनारे दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी चिश्ती पीर की दरगाह है इस दरगाह पर  सभी धर्मों के लोग आस्था रखते हैं बुजुर्गों का कहना कि जो यहां अपनी मन्नत लेकर आता है वह पूरी हो जाती है यहां आने वाला कभी निराश नहीं लौटता त्योहारों के समय में  व उर्स के समय यहां काफी भीड़  आती है हाल ही में लगे और समय बारिश के बावजूद भारी भीड़ दिखाई दी उर्स को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन की भी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही।उर्स मेला कमेटी चिस्तिया लुत्फ़िया दरगाह एण्ड मेला पीर ट्रस्ट द्वारा 78 वाँ सालाना उर्स पर  दरगाह कमेटी पदाधिकारियों नौशाद सैफी पप्पी सैफी सलीम नम्बरदार हाजी नबाब नासिर अब्बासी सहिद साबरी महराज मलीक अलाउद्दीन सैफी साकीर सैफी सहिदीन लुत्फी मोबीन भाई रमजानी भाई हनीफ भाई अब्दुल जाईद नुर शबा नदिम शाहीन साकीर अली युनुस सैफी हकीम सैफी अतीक लुत्फी हाजी मौहम्मद आबीद नासीर महरदीन भाई बब्लू वज़ीर नेताजी डाक्टर रहमत आसीफ मोइनुद्दीन सैफी व दरगाह सज्जादा नशीन फजलू रहमान लुत्फी द्वारा सभी पत्रकार बंधुओ व समाजसेवियों अधिवक्ताओं व पुलिस प्रशासन को भी सम्मानित किया गया।कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उस मेले का आयोजन किया गया और 78वे मेले का सफल आयोजन किया गया है  दरगाह के जिम्मेदारों ने बताया की दरगाह की बहुत दूर दूर तक मान्यता है दरगाह पर आने वाले लोगों की संख्या इन 3 दिनों में काफी ज्यादा रहती है और हर धर्म के लोग यहां आकर अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए दुआ करते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ