-->

75वें आजादी का अमृतमहोत्सव के अन्तर्गत मंगलमय संस्थान में कारगिल विजय दिवस का हुआ आयोजन।





शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा। 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तगर्त मंगलमय संस्थान में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल ने मंगलवार को द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। वाइस चेयरमैन  आयुष मंगल ने एन0सी0स0ी कैडेट्स की सराहना करते हुये कहा कि आज की युवा पीढ़ी में देश के प्रति प्रेम व समर्पण का उत्साह है। यह कार्यक्रम 31 यू0पी0 गल्र्स बटालियन के सहयोग से आयोजित हुआ। काॅलिज की एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर  प्रेरणा मंगल ने कारगिल युद्ध में शहीद हुये हमारे देश के शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डा0 गीति शर्मा ने वीरों को याद किया व उनके साहस व  बलिदान के बारे में सबको अवगत कराया। इस अवसर पर एन0सी0सी0 कैडेट्स ने वीर शहीदों की याद में पोस्टर बनाये व उनके बलिदान को व्यर्थ नही जाने देंगे का संदेश दिया व शपथ ली। डा0 मीनाक्षी शर्मा ने डीन एसोसिएट ने बताया कि हम कारगिल युद्ध को विजय दिवस के रूप में क्यों मनाते है। अन्नू चैहान, दिया चैहान, मानसी रावत, वर्निका व प्रियंका कर्ण ने संदेश दिया व कारगित में शहीद हुये जवानों की वीरगाथा को समाज में बताया। इस कार्यक्रम का संचालन लेफिटनेंट डा0 सीमा सिंह पुण्डीर ने किया व इन शहीदों को सलाम किया जिन्होने अपने देश के लिये अपनी जान न्योछावर कर दी। कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफिटनेंट मनोज कुमार पाण्डेय, सूबेदान योगेन्द्र सिंह यादव को याद किया गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ