गौतम बुद्ध नगर मंगलवार दिनांक 26 जुलाई 2022 को नोएडा प्राधिकरण टीम ने नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय रावल के निर्देश पर स्वच्छता निरीक्षक संजीव सिंह और संदीप कुमार यादव ने वेंडर जोन 18 सेक्टर 66 मेन रोड पर फलों की दुकानों से लगभग 7 किलो पॉलिथीन बरामद की। दुकानदारों पर ₹7000 का जुर्माना भी लगाया। जिसमें पहला चालान नाम सिराज पिता मोहम्मद इरशाद पर ₹1000 का जुर्माना किया। गया दूसरा चालान नाम अखिल अहमद पिता जमील अहमद पर ₹1000 का जुर्माना किया गया। तीसरा चालान नाम शराफत पिता शौकत पर ₹5000 का जुर्माना पॉलिथीन इस्तेमाल के लिए किया गया। नोएडा प्राधिकरण की कार्यवाही के दौरान अन्य दुकानदारों में अब पॉलिथीन को लेकर डर बना हुआ है। प्राधिकरण पॉलिथीन को लेकर लोगों को जागरूक करने का अभियान समय-समय पर चला रहा है लेकिन लोग फिर भी जानबूझकर पॉलिथीन का चोरी-छिपे इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें दंडित भी होना पड़ रहा है।,नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर अब पॉलिथीन को लेकर जागरूक अभियान चलाया जाएगा। और साथ ही साथ चालान की कार्रवाई भी संचालित होती रहेगी।
0 टिप्पणियाँ