-->

मामूरा,सेक्टर -66, नोएडा के शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी


कुलदीप चौहान, दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता  नोएडा
गौतम बुद्ध नगर ग्राम मामूरा,सेक्टर -66, नोएडा के मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए लगी भगतों की भीड़,भगतों की लाईन में हर उम्र के श्रद्धालु हो रहें हैं उपस्थित, और लगातार बढ़ती जा रही है भीड़।कुछ ऐसा ही नजारा हिन्दुस्तान के हर एक मंदिर में देखने को मिल सकता है।  सावन कृष्णा त्रयोदशीसावन शिवरात्रि को काँवर यात्रा का समापन दिवस भी कहा जाता है, जो मानसून के श्रावण जुलाई-अगस्त के महीने मे आता है। हिंदू तीर्थ स्थानों हरिद्वार, गौमुख व गंगोत्री, सुल्तानगंज में गंगा नदी, काशी विश्वनाथ, बैद्यनाथ, नीलकंठ और देवघर सहित अन्य स्थानो से गंगाजल भरकर, अपने - अपने स्थानीय शिव मंदिरों में इस पवित्र जल को लाकर चढ़ाया जाता है।भगवान शिव का सबसे प्रवित्र दिन शिवरात्रि, सकारात्मक उर्जा का श्रोत है, इसलिए जल चढ़ाने के लिए पूरा दिन ही पवित्र और शुभ माना गया है। पर जल चढ़ाते समय आगे और पीछे की तिथि के संघ को ध्यान में रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ