-->

किसान एकता संघ ने किया टाटा मोटर फाइनेंस कार्यालय सेक्टर 62 नौएडा पर प्रर्दशन।



दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा
नौएडा। किसान एकता संघ संगठन के  राष्ट्रीय संरक्षक चौ बाली सिंह के नेतृत्व में टाटा मोटर फाइनेंस नौएडा सेक्टर 62 के कोरनथम टावर स्थित आफिस का घेराव किया पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार सुबह 11 बजे टाटा मोटर फाइनेंस के कार्यालय पर संगठन के कार्यालय पर एकत्रित हुए और गेट बंद कर धरने पर बैठ गए सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने मध्यस्थता कर कम्पनी और किसानों के बीच वार्ता कर मामले को निबटाया अवगत कराना चार माह पूर्व बगैर नोटिस के जबरन तरीके से किसान की गाडी खीच कर ओक्सन कर दिया गया था अनाप सनाप चार्ज लगाकर ठगने का कार्य किया जो उल्टा सीधा चार्ज लगाया  था उसे सम्पूर्ण रूप से खत्म कराकर किसान की गाडी की टूटी तीन किस्त जमा कराकर किसान की गाडी को  वापिस कराया इस मौके पर बाली सिंह,रमेश कसाना,देशराज नागर,गीता भाटी,प्रमोद शर्मा,रविन्द्र नागर,शौकत अली चेची,सतीश कनारसी,पप्पू मोरना,जगदीश शर्मा,अरबिद सेक्रेटरी,त्रिलोक नागर,अजीत नागर,कमल यादव,अर्जुन प्रजापति,आशु खान,मेहरबान खान,अविनाश कुमार, राहुल नागर,पप्पे नागर,अजबसिह,जितन नागर,ओमबीर समसपुर,जयप्रकाश नागर,बले नागर,करन ठाकुर,मिथिलेश भाटी,गीता,संजीव चेची,बबेश नागर,पुरूषोत्तम शर्मा,मास्टर इन्द्रपाल सिंह,उत्तम मुजखेडा,गंगाराम सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ