-->

एक माह में शुरू हो जाएगा पौवारी की गोशाला का निर्माण,पौवारी में 500 गोवंशों के लिए बन रही गोशाला।






शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अगले माह गोवंशों के लिए पौवारी में गोशाला बनाने जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर निकाला था। तीन कंपनियों ने तकनीकी बिड क्वालीफाई किया है। इसी सप्ताह फाइनेंशियल बिड खुलेगी, जिसमें किसी एक कंपनी का चयन कर निर्माण शुरू कराया जाएगा। इस गोशाला में बिजली की जरूरत के लिए सोलर प्लांट लगाने पर भी विचार किया गया। इस प्लांट से अगर जरूरत से अधिक बिजली प्राप्त होती है तो उसे बेचकर इस गोशाला का खर्च भी निकाला जाएगा।  
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक गोशाला जलपुरा में संचालित है। गोवंशों की जरूरत को देखते हुए प्राधिकरण दूसरी गोशाला पौवारी में बनाने जा रहा है। 18 हजार वर्ग मीटर में स्थित इस गोशाला के बन जाने से 500 गोवंष रह सकेंगे। इसमें शेड, भूसाघर, चिकित्सक रूम, गार्ड रूम, कर्मचारियों के रूम, बाउंड्री वॉल आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस गोशाला को बनाने में करीब 6.47 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर प्रोजेक्ट विभाग ने टेंडर निकाले थे। इसकी तकनीकी बिड खुली, जिसमें तीन कंपनियों ने क्वालीफाई कर लिया है। बहुत जल्द फाइनेंशियल बिड खुलेगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू होने के बाद से गोशाला के निर्माण में एक साल का समय लगने का अनुमान है। एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने गोशाला में प्लांट लगाने के विकल्प  तलाशने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक के आर वर्मा ने बताया कि एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इस गोशाला में बिजली की जरूरत के लिए सोलर प्लांट लगाने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। सोलर प्लांट से अधिक बिजली प्राप्त होती है तो उसे बेचकर इस गोशाला का खर्च भी निकाला जाएगा।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ