-->

दनकौर के चीती सहित जिला पंचायत विभाग द्वारा जेवर, दनकौर और दादरी क्षेत्र के पांच तालाबों की बदलेगी सूरत,करीब 3 करोड़ रुपये होंगे खर्च।








शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में  अमित चौधरी के कार्यकाल का 1 वर्ष मंगलवार को पूरा हो रहा है जिला पंचायत द्वारा गांव में जमकर विकास कार्य किया जा रहा है पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला पंचायत विभाग भी आगे आया है। विभाग  तालाबों का सौंदर्यीकरण करके उसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करेगा। पहले चरण में जेवर, दनकौर और दादरी क्षेत्र के पांच तालाबों की सूरत बदली जाएगी। इस योजना पर काम शुरू हो गया है। आगामी 6 महीने में इस योजना के परिणाम सामने होंगे। इसमें करीब 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गौतम बुद्ध नगर जिले में 88 ग्राम पंचायत हैं। इन गांवों में जिला पंचायत विभाग विकास कार्य करवाता है। जिला पंचायत ने अभी करीब 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की योजना तैयार की है। नई कार्य योजना में जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें उपेक्षित तालाबों की सूरत बदलने पर ध्यान दिया गया है। इस बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि तालाबों को पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित करने की तैयारी है। ग्रामीणों को सैपर-सपाटे के लिए बेहतर स्थल मिल सकेंगे। गौतम बुद्ध नगर जिले में भूजल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे में तालाबों के जरिये भूजल रिचार्ज हो सकेगा। तालाब को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो जाने के बाद उन पर कब्जा भी नहीं हो सकेगा।
तालाबों के जीर्णोद्धार का काम चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा। पहले तालाबों से जलकुंभी की सफाई और गंदगी को हटाया जाएगा। दूसरे चरण में जिन तालाबों की गहराई कम है, उसकी खुदाई की जाएगी। जहां पानी गंदा है, वहां पानी की सफाई की जाएगी। तीसरे चरण में घास, पेड़-पौधे, बेंच, झूले, लाइट आदि का काम किया जाएगा। बड़े तालाबों में बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी विचार चल रहा है। तालाब के चारों तरफ हाई मॉस्क लाइट लगाने के साथ-साथ रंग-बिरंगे रोशनी की भी व्यवस्था कराई जाएगी। तालाबों के किनारे फलदार पौधे लगाये जाएंगे
इस बारे में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने पिछले दिनों जेवर क्षेत्र के लौदाना गांव, दनकौर क्षेत्र के चीती गांव, दादरी क्षेत्र के छायसा व ततारपुर गांव का निरीक्षण किया था। इन गांवों में एक-एक तालाब को मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। तालाबों के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और जल संरक्षण को लेकर तैयार की गई इस योजना पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना से गांवों में पिकनिक स्पॉट विकसित होंगे। साथ ही जल संरक्षण के लिए भी यह योजना कारगर साबित होगी। अधिकारियों का कहना है कि छह महीने के भीतर इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ