ग्रेटर नोएडा।अनदेखी प्रतिभा विकास की प्रतिबद्धता के साथ सामाजिक उत्थान के लिए प्रयत्नशील सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स का वार्षिकोत्सव समर्पण आगामी 24 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क द्वितीय के मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में आयोजित होने वाले सुर संगीत की साज सज्जा के ताने बाने सुसज्जित इस कार्यक्रम में सामाजिक विकास के लिए प्रयत्नशील अलग अलग क्षेत्रो की प्रतिभाओं व सेवियों को सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण, महिला शिक्षा, बाल शिक्षा, बाल विकास, जनजागरूकता, अनदेखी प्रतिभा विकास, क्षुधा तृप्ति सेवा आदि अभियान चलाकर निरंतर 20 वर्षों से सामाजिक विकास के लिए प्रयत्न कर रही सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स ने अपने स्थापना दिवस पर प्रेरणादायी पहल करते हुए वार्षिकोत्सव समर्पण की शुरुआत की थी। इस बारे में महासचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि
इस कार्यक्रम में सामाजिक विकास को गति देने के उद्देश्य से देश भर में सराहनीय कार्य कर रहे निःस्वार्थ समाजसेवियों व संस्थाओं को सम्मानित कर ऊर्जा व उत्साह का संचार किया जाता है। वैश्विक महामारी कोविड की वजह से नवरत्न का यह समर्पण तीन वर्षों से स्थगित था। संक्रमण के इस प्रकोप में कमी के बाद इस बार इस वार्षिकोत्सव समर्पण की तैयारी जोर शोर से चल रही है।20 साल पूरे होने की खुशी में आयोजित हो रहे इस वार्षिकोत्सव समर्पण में जहां एक तरफ सुर सम्राट दिवाकर शर्मा, लिटिल लता श्रेया बासु सहित गीत संगीत से जुड़ी नामचीन प्रतिभाएं माहौल को सुरमई बनाती नजर आएंगी वहीं हर साल की तरह समर्पित भाव से समाजसेवा कर रहे समाजसेवी व सामाजिक संस्थाएं नवरत्न के नवरत्न ओम प्रकाश कामठान शिक्षा एवार्ड, एफ बी निगम मेमोरियल, नवरत्न जेबी जयरथ मेमोरियल, नवरत्न आकाश सक्सेना मेमोरियल यंग एचीवर्स, दयारानी नारी सशक्तिकरण, नवरत्न कुंवर स्वरूप भटनागर स्मृति शिक्षा पुरस्कार, सोनिया कोहली सामाजिक सहयोग विशेष पुरस्कार, नवरत्न एवार्ड आदि सम्मानों से विभूषित किया जाएगा। इसके अलावा कोरोनाकाल के विषम दौर में अपनी परवाह न करते हुए समाज सेवा करने वाले लगभग 2 दर्जन समाजसेवियों को कोरोना सुपर हीरोज की उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ