-->

बिलासपुर निवासी यश तायल ने 23 साल की उम्र में उत्तीर्ण की सीए की परीक्षा,पिता के सपने को किया पूरा।





शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा।शुक्रवार में घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा परिणाम में बिलासपुर नगर निवासी 23 वर्षीय यश तायल ने 800 में से 438  अंक हासिल कर सफलता हासिल की। छोटी उम्र में ही सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर यश ने नगर व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
 यश तायल ने बताया कि उसका शुरू से ही एक सपना था कि वह पढ़ लिखकर सीए बने। इसके लिए उन्होंने वी एस आई जयपुर से तीन साल कोचिंग ली है और खुद तैयारी की है। नगर से वह अकेले ही हैं जिन्होंने इस बार इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। उन्होंने बताया कि तीन-चार माह तक वह किसी के अंडर जॉब करेंगे और उसके बाद अपनी कंपनी खोलेंगे। उनकी कामयाबी को पीछे माता-पिता, भाई-बहन द्वारा दिए गए संस्कारों के अलावा चाचा सीएस आकाश अग्रवाल व चाची सीए माया अग्रवाल के मार्गदर्शन का बहुत बड़ा हाथ है।
यश तायल के पिता प्रवीन तायल नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। उनका का कहना है कि यश ने छोटी उम्र में सीए की परीक्षा पास कर उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्हें अपने बेटे पर नाज है इस मौके पर यश तायल
ने कहा कि वह चार्टर्ड अकांउंटेंट बनकर ऐसे व्यापारियों की मदद करना चाहता हूं, जिन्हें टैक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। साथ ही टैक्स को लेकर परेशान होने वाले व्यापारियों की समस्या भी दूर करना चाहता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ