यमुना एक्सप्रेसवे। दिनांक जुलाई 05, 2022 दिन मंगलवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अर्न्तगत उ ० प्र ० सरकार द्वारा निर्धारित " वृहद वृक्षारोपण अभियान 2022 " का शुभारम्भ विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह एंव यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा.अरूणवीर सिंह द्वारा किया गया । प्रातः 10 बजे ग्राम फलैदा बांगर की गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। सालारपुर अण्डरपास के पास स्थित यमुना प्राधिकरण की नर्सरी में वृक्षारोपण किया गया । विधायक द्वारा यमुना प्राधिकरण में किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की गयी। यमुना प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2022 - 23 हेतु शासन द्वारा निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य कुल संख्या 105000 पौधे दिया गया है । जिसके सापेक्ष शासन को दी गयी सूचना में नीम पीपल अशोक जामुन मौलश्री इत्यादि कुल 105000 पौधों को लगाये जाने का कार्यक्रम दिया गया है । इसी क्रम में लक्ष्य के सापेक्ष मानसून सत्र के प्रथम चरण में लगभग 50000 पौधे लगाये जाने का कार्यक्रम दिनांक 05 जुलाई 2022 को किया गया । वृक्षारोपण कार्य के लिए यमुना प्राधिकरण की ओर से नोडल अधिकारी जे . के . शर्मा को नामित किया गया है। प्राधिकरण के विभिन्न ग्रीन बैल्ट एंव सड़को पर 50500 पौधों का रोपण किया गया । विभिन्न सडकों ग्रीन बैल्टों एंव पार्को में नीम जामुन पीपल पिलखन , गुलमोहर चकरेसिया , बरगद , चम्पा , अशोक आदि पौधे लगाये गये है । कार्यक्रम में प्राधिकरण के अन्य अधिकारीगण श्रीमती मोनिका रानी- अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविन्द्र कुमार अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, शैलेन्द्र सिंह विशेष कार्याधिकारी, महराम सिंह विशेष कार्याधिकारी, विशम्बर बाबू महाप्रबन्धक वित्त, के ० के ० सिंह महाप्रबन्धक परियोजना, पी.पी. सिंह वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, ए.के. सिंह उप महाप्रबन्धक परियोजना, राजेन्द्र सिंह भाटी उप महाप्रबन्धक परियोजना, नन्द किशोर स्टाफ आफिसर, आनन्द मोहन सिंह उप निदेशक उद्यान एंव अन्य प्राधिकरण के समस्त अधिकारी , कर्मचारी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ