-->

अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के 20 जुलाई तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, बिलासपुर में भी निशुल्क बन रहे कार्ड



शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा


बिलासपुर।अंत्योदय कार्ड धारकों के निश्शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। उन्हें इसके लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड केंद्र पर 20 जुलाई तक अभियान चलाकर निशुल्क कार्ड बनाया जा रहा है।जन सुविधा केंद्रों पर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा है। जिले में 7856 अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं, इसमें केवल 4012 राशन कार्ड धारक व उसके परिवार वालों को आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं । आयुष्मान भारत से वंचित बाकी 3844 अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है।प्रदेश सरकार ने सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का आदेश दिया है। आयुष्मान भारत के जिला नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिले में योजना के तहत करीब 3844 अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनना शेष हैं। जो अंत्योदय राशन कार्ड धारक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए हैं।उनके आयुष्मान कार्ड 20 जुलाई तक बनाने की कोशिश की जा रही है। पात्र लाभार्थी किसी भी जन सेवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान पैनल से जुड़े निजी अस्पताल, जिला अस्पताल व बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड में जाकर अंत्योदय राशन कार्ड दिखाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। फिलहाल कोई नए आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहे हैं। जिनके नाम पहले से योजना में हैं, केवल उन्हीं के कार्ड बनाने का काम विभाग कर रहा है।आयुष्मान भारत के जिला शिकायत अधिकारी राकेश ठाकुर ने बताया अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने भी सभी राशन दुकानदारों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि वह अपने यहां राशन लेने के लिए आने वाले अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें। इसके अलावा आंगनवाड़ी, आशा, संगिनी, समाजसेवी संस्थाओं से भी संपर्क कर जागरुकता बैठक आयोजित किया जा रहा है । सतप्रतिशत पात्रों को योजना से लाभान्वित किया जा सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ