-->

धरोहर संस्था के नये पदाधिकारियों का कार्यकाल 2 साल के लिये चुना गया है



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स 

 गाजियाबाद धरोहर प्रवासी समिति का गठन वर्ष 2007 में हुआ था, इसके गठन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड और समस्त  छेतर वासियो के लोगों के हितों का संरक्षण एवम उनमें एकता का भाव पैदा करके उनके विकास के लिये कार्य करना है....साथ ही साथ धरोहर सामाजिक सरोकारों के मुद्दे पर भी कार्य करती है, जिसमें गंगा बचाओ, सफ़ाई व्यवस्था, मेडिकल कैम्प महिलाओं के स्वास्थ के साथ बच्चों की शिक्षा पर भी काम करती है,
आज वार्ड 79 के न्यायखण्ड 1 में धरोहर संस्था  की  आम बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे धरोहर के भूतपूर्व  अध्यक्ष श्री संदीप रावत जी व अन्य वरिष्ठ  पदाधिकारी का कार्यकाल समाप्त होने की घोषणा की ओर नए पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी  देने की बात रखी ।   चुनाव अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह रावत  जी के निगरानी में चुनाव को सम्पन्न कराने की  जिम्मेदारी शॉपी गई ।जिसमें धरोहर संस्था के नये पदाधिकारियों का  कार्यकाल 2 साल के लिये चुना गया है धरोहर की बैठक वेशिविक महामारी (कोरोनाकाल ) के कारण नही हो पाई थी जिसके कारण प्रभु श्रीराम जी की लीला का मंचन भी नही हो सका था आज की मीटिंग में 
 आदरणीय श्री मोहन सिंह नेगी जी अध्यक्ष , श्री शिबराज रावत जी महासचिव व  श्री भगत सिंह बिष्ट जी कोषाध्यक्ष *चुने गए । सभी निर्बिरोध चुने गए*। इस बैठक में संरक्षक श्री दिनेश घिगड़ियाल जी चंदन गुसाईं जी हरीश कड़ाकोटी पूर्व अध्यक्ष संदीप रावत , राजपाल पयाल जी  , राजेन्द्र  सिंह जी , हरीश बिष्ट जी, संस्कृति अध्यक्ष श्रीमत लता वबाड़ी जी, गोपाल  घुगत्याल ,राजेश जोशी कमल जोशी जी कमल पटवाल जी शोभ रावत, लता बवाड़ी जी हेमा बिष्ट , लक्ष्मी व रावत जी  राजेश जोशी जी,त्रिभुवन जोशीजी कमल रावत जी  मोहन नायक जी , उमेश भट्ट जी,पूरन सिंह बिष्ट जी बालम सिंह जी,हरेन्द्र चौहान जी भूपाल सिंह ,बालम सिंह बिष्ट जी व अन्य सदस्य लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ