दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा।बी टेक फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को दी विदाई पार्टी जी०एन०आई०टी० ( गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से सम्बन्धित) कॉलेज द्वारा बी.टेक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई पार्टी “विबग्योर 2 K 22 ‘’ का आयोजन किया गया Iकार्यक्रम की शुरुआत जी०एन०ग्रुप० के चेयरमैन बी० एल० गुप्ता , मुख्य अतिथि आनन्द कुमार ,डायरेक्टर ऑफिसियल लैंग्वेज मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस, गेस्ट ऑफ़ ऑनर एम्०के० पांडे, सीईओ ग्लोबल डायस्पोरा सिंगापुर , जी०एन०ग्रुप० वाईस चेयरमैन बजरंग लाल गुप्ता और जी०एन०ग्रुप० डायरेक्टर डा०शरद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्व्लित करके किया गया I इस अवसर पर जी०एन०ग्रुप० के सभी कॉलेजों के निदेशक ,डीन , सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और फैकल्टी मौजूद थे Iग्रुप के चेयरमैन बी० एल० गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कॅरियर को लेकर जागरूक रहने की सलाह दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा की मैं उन विद्यार्थियों को अलविदा नहीं कह सकता जिन्हें मैं इन चार सालों में एक अभिवावक की तरह संरक्षण किया क्योंकि जो यादें हैं, वे जीवन भर रहेंगी और उन यादों को कभी भी अलविदा नहीं कर पाऊंगा।" इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनन्द कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया व आग्रह- किया कि वे किसी भी क्षेत्र में जायें तो अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करें और देश हित के कार्यो के लिए भी हमेशा तैयार रहे। विद्यार्थियों से समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया।गेस्ट ऑफ़ ऑनर एम्०के० पांडे ने छात्रों को प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते हुए देश व संस्थान का नाम रोशन करने का आर्शिवाद दिया I तत्पच्यात जूनियर वर्ष के छात्रों ने सीनियर छात्रों से जुड़ी पिछले चार वर्ष की स्म्रतियों को वीडियो के माध्यम से ताज़ा किया। छात्रों ने विभिन मनोरंजक गतिविधियां जैसे रैंप वॉक, नृत्य, भंगड़ा, फोक डांस, वेस्टर्न डांस, सोलो सिंगिंग और कॉमेडी की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम का छात्र -छात्राओं ने जमकर लुत्फ़ उठाया और गीतों पर खूब थिरके।अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन हुआ , जिसमे मिस्टर जीएनआईटी अभयांश ,मिस जीएनआईटी -कनिष्का वर्मा विजेता रहे Iअपने समापन भाषण में डा०शरद अग्रवाल ने अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके सुनहरे व उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खुशी जताई और इसके लिए ग्रुप के चेयरमैन, तथा सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ