ग्रेटर नोएडा। सरकार दावा करती है कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों का मिल रहा है लेकिन सरकारी विभागों में बैठे हुए लोग जो इन योजनाओं के हकदार हैं उन्हें इसका लाभ नहीं दे पा रहे हैं बिलासपुर कस्बा जिसके 116 लोगों ने 3 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था जिनका सर्वे भी हो गया सब कुछ हो गया और लिस्ट नगर पंचायत ने आगे भी भेज दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है जब इस सिलसिले में जब सम्बंधित लेखपाल से बात की जाती है तो वह कहते हैं हमारे पास लिस्ट नहीं है और डूडा के कर्मचारियों से बात की जाती है तो वह भी कहते हैं कि हमारे पास लिस्ट नहीं है आखिर लिस्ट गई कहां। इसकी शिकायत भी स्थानीय लोगों ने बिलासपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से की थी उसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही कार्रवाई होगी लेकिन कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही इस बारे में आवेदकों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में काम कर रहे कर्मचारी जो बिलासपुर कस्बे में आते हैं उनकी वजह से काम नहीं हो पा रहा है उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया यही शिकायत जेवर विधायक से भी की गई थी लोगों का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से लाभ नहीं मिल पा रहा है
इस बारे में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि सरकार की योजना का अगर कोई अधिकारी दुरुपयोग करेगा या कहीं भी कोई वसूली करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
---------------------------------
इस बारे में बिलासपुर के चेयरमैन साबर कुरैशी का कहना है कि हमारी नगर पंचायत ने लिस्ट बिल्कुल तैयार करके आगे भेज दी लेकिन और विभागों के लोग काम करने के लिए तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत की जाएगी
0 टिप्पणियाँ