लक्ष्य के सापेक्ष 64.70 प्रतिशत अधिक की गयी वसूली।
ग्रेटर नोएडा। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गौतमबुद्वनगर धर्मजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12 जुलाई यानि मंगलवार को नवगठित सदन जिला पंचायत का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ। गत एक वर्ष मे जिला पंचायत गौतमबुद्वनगर द्वारा जिला पंचायत क्षेत्रार्न्तगत लगभग अंकन 40 करोड़ रूपये की धनराशि के विकास कार्य कराये गये है, जिसमें सीसी0रोड, लेपन सड़क, खण्डजा, नाला, नाली आदि कार्य कराये गये है।इस बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि शासन द्वारा राजस्व वसूली के लिए निर्धारित लक्ष्य अंकन 1.65 करोड रूपये के सापेक्ष अंकन 2.55 करोड रूपये किया गया है, जिसमें पुराने बकाये की वसूली, किराया, सी0पी0टैक्स, लाईसेंस, नवीनीकरण, आदि के मद से पूर्ण किया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष 64.70 प्रतिशत की अधिक वसूली की गयी है।उन्होंने यह भी बताया कि जिला पंचायत गौतमबुद्वनगर द्वारा समय-समय पर शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति, निबन्ध प्रतियोगिता व अन्य नवाचार गत वर्ष की भांति आगामी वर्ष मे भी की जायेगी, जिससे क्षेत्र के युवाओं को नवाचार कार्यों से जोडा जा सकें। नये वित्तीय वर्ष की स्वीकृत कार्ययोजना में सड़कों/नालों के अतिरिक्त स्ट्रीट लाईट, 05 अमृत सरोवर, ओपन जिम और शेड आदि कार्य प्रस्तावित है।
0 टिप्पणियाँ