-->

X-TOOL डिवाइस पैड के माध्यम से स्विफ्ट कारों के सिस्टम को कर देते थे हैक।




बीटा-2 पुलिस द्वारा  स्विफ्ट कारों को चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, कब्जे से चोरी की तीन स्विफ्ट कारों सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार।

शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर की थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14 जून  को बिलासपुर रोड दनकौर से शातिर किस्म के 5 वाहन चोरों  दीपक कुमार पुत्र ओमदत्त निवासी  गढ़ी आजमपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर, रोहित कुमार पुत्र ओम दत्त निवासी गढ़ी आजमपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर गब्बर पुत्र कलुआ निवासी डेरीन खुवन थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर भानू प्रताप सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी रोशन विहार कॉलोनी थाना जमुनापार जिला मथुरा,  इरफान पुत्र अब्दुल करीम निवासी रानीपुरा तेहरा दौलत गंज थाना सेंन्ट्रल कोतवाली इंदौर मध्य प्रदेश को  एक मोबाइल VIVO रंग नीला एक मोबाइल REDMI रंग ग्रे, एक मोबाइल सैमसंग सादा की पैड रंग काला, एक मोबाइल सैमसंग रंग काला,पाँच अदद चाबिया नई मारूति की,चार माईक्रो चिप, 2 एक अदद टी, एक प्लास्क, एक पेचकस, एक रेती 8. X-TOOL डिवाइस मय उपकरण,दो फर्जी नम्बर प्लेट DL8CAS2771, DL1CP-9961  10.एक कार स्विफ्ट VXI रंग सफेद नम्बर DL6CN4340 चैसिस नं0 MA3EHKD1S00635924 इं0 नं0 K12MN1388314,  11. स्विफ्ट डिजायर नं0 DL-1CP-9961  चैसिस नं0 MA3FJEB1S00678975 इं0 नं0 D1312523092,  12. कार स्विफ्ट VDI सफेद रंग नं0 DL8CAS2751 इंजन नं0 D13A249150 चैसिस नं0 MA3FHEB1S00782141 बरामद हुई है इस बारे में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो यू-ट्यूब के माध्यम से तलाश कर एक X-TOOL डिवाइस को आनलाइन खरीदकर चार पहिया स्विफ्ट कार के सिस्टम को हैक कर गाडियों की चोरी को अंजाम देते हैं । गैंग का मुख्य सरगना दीपक है जो थाना विजयनगर का गैंगस्टर है । जिसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं विगत दिनों दिनांक 29/30.05.2022 की रात्रि को अल्फा-2 सैक्टर से दो स्विफ्ट कार स्विफ्ट बीडीआई , स्विफ्ट डिजायर व एक स्विफ्ट डिजायर कार को चोरी करने का ATTEMPT कर दो कार को चुराकर ले गये थे थाना पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस की मदद से उक्त गैंग का पीछा करते हुए इंदौर मध्य प्रदेश पहुची थी तथा लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर सफलता मिली है व बिलासपुर रोड दनकौर से सभी अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त चोरी की कार समेत गिरफ्तार किया गया है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ