शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सभी प्रधानाचार्य को दी गई जानकारी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्रों में संचालित योजनाओं का लाभ समस्त छात्र-छात्राओं तक पहुचाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुध नगर अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा में जनपद के समस्त बोर्डों (सी0बी0एस0ई0, आई0सी0एस0सी0, यू0पी0 बोर्ड) से मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्य की शासन के निर्देश पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकार की योजनाओं के संबंध में सभी प्रधानाचार्य को विभिन्न योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ,मिशन शक्ति ,इंस्पायर अवार्ड योजना ,छात्रवृत्ति योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, नशा मुक्त भारत अभियान एवं अन्य योजनाओं की समुचित जानकारी समस्त अधिकारियों के द्वारा समस्त उपस्थित हुए प्रधानाचार्य को दी गई तथा यह भी कहा गया कि शासन की योजनाओं से आप अपने अपने विद्यालय में बच्चों तथा उनके अभिभावकों को अवगत कराते हुए इस योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराएं। जिला वि़द्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुये बताया कि आज की बैठक में जनपद के 250 प्रधानाचार्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे, जिला टोबैको कंट्रोल कंसलटेंट डॉ श्वेता सहित 250 अध्यापक तथा जनपद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर छात्रों को पढ़ाने वाले अध्यापक उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित अधिकारी तथा प्रधानाचार्य को शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया गया तथा संगोष्ठी में अध्यापकों द्वारा भी टॉपर छात्रों के विषय को पढ़ाने की विधियां से अवगत कराया गया। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की प्रिंसिपल श्रीमती रेनू सिंह द्वारा विद्यालय में छात्रों को किस विधि द्वारा उच्च शिक्षा का स्तर पर पहुंचाया जाए उसके विषय में प्रधानाचार्य को अवगत कराया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम बुध नगर द्वारा भी माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय योजना के विषय में विस्तार से सभी प्रधानाचार्य को बताया गया तथा निर्देशित किया गया कि शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा लागू की गई समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र बच्चों को अवश्य मिल सकें इस प्रकार कार्रवाई करते हुए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। गोष्ठी में उपस्थित प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ