पुलिस अधिकारीगणों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के धार्मिक गुरुओं के साथ मीटिंग करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान देने को कहा गया।
गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी व सभी एडीसीपी द्वारा एसीपी और थाना प्रभारी व आरएएफ और पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के महत्वपूर्ण व मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों पर एरिया डॉमिनेशन किया गया। एरिया डॉमिनेशन के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए उनको शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लोगों को समझाया गया। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है एवं ड्रोन कैमरों की सहायता से भी कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों को समझाया गया की वो शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखे एवं किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है व जो भी किसी प्रकार की अफवाह/दुष्प्रचार करने या धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधिकारीगणों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के धार्मिक गुरुओं के साथ मीटिंग की गई जिसमे उनके द्वारा धार्मिक गुरुओं को शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान देने को कहा गया और बताया गया की वह किसी प्रकार की अफवाह ना फैलने दे और अपने-अपने धर्म के लोगों से बातचीत कर उनको शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समझाए तथा पुलिस बल का सहयोग करे। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को भी पुलिस अधिकारीगणों द्वारा ब्रीफ किया गया। उन्हें बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट पहनने व सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया एवं दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास भी कराया गया।
0 टिप्पणियाँ