ग्रेटर नोएडा। कासना साइट फाइव में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली डिटर्जेंट पाउडर (सर्फ) बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस की टीम ने फैक्टरी में छापेमारी कर मुनीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से तीन करोड़ रुपये का नकली डिटर्जेंट पाउडर, केमिकल और उपकरण बरामद किए हैं। फैक्टरी मालिक दो साझेदार की तलाश की जा रही है।कासना कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया ब्रांडेड कंपनी की जांच एजेंसी की टीम को सूचना मिली थी कि कासना साइट फाइव स्थित फैक्टरी में उनकी कंपनी के नाम से नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाया जा रहा है। इसकी सूचना पर बुधवार की सुबह चेक आईपी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम इन्वेस्टिगेटर की टीम ने पुलिस के साथ फैक्टरी पर छापेमारी की। पुलिस ने पाया कि वहां काफी मात्रा में तैयार नकली डिटर्जेंट पाउडर मिला। वहां पर इसको बनाने की मशीन भी लगी थी। इसके अलावा केमिकल और पैकिंग मशीन भी मिली। पुलिस की टीम ने फैक्टरी से भारी मात्रा में नकली डिटर्जेंट पाउडर, केमिकल और उपकरण आदि सामान बरामद किया है। कंपनी की जांच एजेंसी की टीम ने बरामद वॉशिंग पाउडर और उपकरणों की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई है। पुलिस ने फैक्टरी के मुनीम पवन कुमार निवासी कृष्णा विहार लोनी देहात गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में मुनीम ने बताया कि दो साझेदार मिलकर अवैध फैक्टरी को चला रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की टीम दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ