-->

जेवर के किसानों ने आने वाली पीढ़ियों के लिए एयरपोर्ट में अपनी जमीनें देकर बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया।सुरेंद्र नागर




शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद  सुरेन्द्र सिंह नागर का जेवर विधानसभा के कासना मंडल में आने पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिरसा में स्थित ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में भव्य स्वागत किया।इस मौके पर राज्यसभा सांसद  सुरेन्द्र सिंह नागर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "जेवर एयरपोर्ट की मांग विगत 20 वर्षों से चल रही थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एयरपोर्ट बनाये जाने को लेकर तेजी आई व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने गाँव-गाँव जाकर दिन-रात मेहनत कर, जेवर एयरपोर्ट को बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त किया है। तब जाकर आज जेवर विधानसभा में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आज हर उद्योगपति अपने उद्योग धंधे जेवर में ही स्थापित करना चाहता है।"जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि *"जहां 02 इंच जमीन के लिए लड़ाईयां होती थी, आज उस जेवर क्षेत्र के किसानों ने आगे आकर, अपनी आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए एयरपोर्ट बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त किया है।"इस मौके पर ब्राह्मण समाज ने नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर  को पगड़ी बांधकर फरसा भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  चमन शर्मा ने की तथा संचालन संयुक्त रूप से  सुशील शर्मा व अमित भाटी ने किया। इस मौके पर मंच पर  चैनपाल सिंह प्रधान, भारतीय जनता पार्टी, गौतमबुद्धनगर के महामंत्री  योगेश अत्री, नगर पंचायत बिलासपुर के चैयरमैन  साबिर क़ुरैशी, धर्मेन्द्र मावी, राकेश भाटी, धर्मेंद्र भाटी,व रेशपाल सिंह आदि मौजूद रहे इस कार्यक्रम में सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का जोरदार स्वागत हुआ इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान मनोज डाढा राम सिंह नेताजी दिनेश भाटी पतलाखेड़ा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ